Posts

Showing posts with the label कांकेर

मलाजकुडुम जलप्रपात, कांकेर MalajKudum Waterfall Kanker

Image
मलाजकुडुम जलप्रपात, कांकेर - ओम सोनी            बस्तर का पठारी क्षेत्र बहुत से प्राकृतिक जलप्रपातों का निर्माण करता है। आज बस्तर में कई जलप्रपात है जो बेहद ही खुबसुरत एवं मनमोहक है। कई जलप्रपात ऐसे है जहां जाना बेहद ही दुर्गम है और कुछ ऐसे भी कई जलप्रपात है जहां जाना बेहद ही आसान है परन्तु समुचित प्रचार प्रसार के अभाव में वे गुमनामी के अंधेरे में कहीं खोये हुये है। ऐसा ही एक बेहद ही सुंदर एवं उंचा जलप्रपात है कांकेर जिले का मलाजकुंडुम जलप्रपात । यहां जाना बेहद ही आसान है परन्तु जानकारी के अभाव में पर्यटक इसके सौंदर्य को निहार नहीं पाते है।           कांकेर शहर के गढ़ पिछवाड़ी की तरफ से मुख्य सड़क हटकर से बांये तरफ , एक पक्की सड़क जाती है। इस सड़क में 20 किलोमीटर आगे मलाजकुडुम नामक बेहद ही छोटा सा गांव है। इस गांव के पास ही पहाड़ी पर कई भागों में विभक्त बेहद उंचा जलप्रपात है। वास्तव में यह जलप्रपात, दुध नदी का उदगम है जो कि कांकेर शहर के मध्य से बहती है।           जलप्रपात के उपर जाने के लिये पास ही ...