फागुन मेले की शुरूआत

फागुन मेले की शुरूआत !! त्रिशूल स्थापना एवँ आमा मउड रस्म से हूई फाल्गुन मंडई की शुरूआत!! ओम सोनी, मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा में ऐतिहासिक व विश्व प्रसिद्ध फागुन मंडई की शुरूआत बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिशूल की स्थापना के साथ हो गया है। शुद्ध तांबे से निर्मित इस त्रिशूल को मंदिर के समक्ष स्थापित गरूड़ स्तंभ के समीप मन्दिर के पूजारी सभी परगणो के मांझी मुखियो की उपस्तिथी में परंपरानुसार विधि विधान से स्थापित कि...