मलाजकुडुम जलप्रपात, कांकेर MalajKudum Waterfall Kanker
मलाजकुडुम जलप्रपात, कांकेर
- ओम सोनी
बस्तर का पठारी क्षेत्र बहुत से प्राकृतिक जलप्रपातों का निर्माण करता है। आज बस्तर में कई जलप्रपात है जो बेहद ही खुबसुरत एवं मनमोहक है। कई जलप्रपात ऐसे है जहां जाना बेहद ही दुर्गम है और कुछ ऐसे भी कई जलप्रपात है जहां जाना बेहद ही आसान है परन्तु समुचित प्रचार प्रसार के अभाव में वे गुमनामी के अंधेरे में कहीं खोये हुये है। ऐसा ही एक बेहद ही सुंदर एवं उंचा जलप्रपात है कांकेर जिले का मलाजकुंडुम जलप्रपात । यहां जाना बेहद ही आसान है परन्तु जानकारी के अभाव में पर्यटक इसके सौंदर्य को निहार नहीं पाते है।
कांकेर शहर के गढ़ पिछवाड़ी की तरफ से मुख्य सड़क हटकर से बांये तरफ , एक पक्की सड़क जाती है। इस सड़क में 20 किलोमीटर आगे मलाजकुडुम नामक बेहद ही छोटा सा गांव है। इस गांव के पास ही पहाड़ी पर कई भागों में विभक्त बेहद उंचा जलप्रपात है। वास्तव में यह जलप्रपात, दुध नदी का उदगम है जो कि कांकेर शहर के मध्य से बहती है।
जलप्रपात के उपर जाने के लिये पास ही पहाड़ी पर पक्की सीढ़ियां बनी हुयी है। जलप्रपात के उपर पहुंचने पर दो पहाड़ों को मध्य से चीरती हुई दुध नदी सीधे 60 फीट नीचे गिरती है। जलप्रपात तीन हिस्सों में नीचे गिरता है। जिसमें उपरी हिस्सा 60 फिट, मध्य का 30 फिट एवं अंतिम वाला लगभग 20 फिट उंचा है। जलप्रपात के उपर नदी का बहाव अत्यंत तेज है। जलप्रपात के उपर से देखने पर चारों तरफ हरे भरे पर्वत श्रृंखलाओं के मनमोहक दृश्य दिखायी पड़ता है। शहर के कोलाहल से दुर चारों तरफ फैली शांति, हरितिमा युक्त मनमोहक प्राकृतिक दृश्य , जलप्रपात में गिरती हुई असंख्य धाराओं की मधुर संगीत मन को बेहद ही शांति प्रदान करते है।
मलाजकुडुम जलप्रपात टेªकिंग के शौकिन व्यक्तियों के लिये बेहद ही आदर्श स्थल है। जलप्रपात में नीचे गिरती धाराओं के साथ-साथ नीचे उतरने का आनंद ही कुछ और है। टेकिंग में सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है। जलप्रपात की फिसलन वाली चटटाने दुर्घटना की कारण बनती है।
जलप्रपात के नीचे नदी पर झुला बनाया गया है। जिसमें उत्साही एवं साहसी युवक एवं युवतियां लोहे की रस्सियों में लटक कर उफनती नदी पार करने का प्रयास करते है। पास ही मलाजकुडुम बस्ती में छत्तीसगढ़ एवं बस्तर की मिली जुली संस्कृति की स्पष्ट झलक दिखलायी पड़ती है। सर्पिलाकार घाटी एवं घने वनों के कारण गढ़पिछवाड़ी से जलप्रपात तक का सफर बेहद ही रोमांचकारी हो जाता है।
साल के किसी भी मौसम में यहां आसानी से जाया जा सकता है। रायपुर से जगदलपुर के मुख्य सड़क में कांकेर के पास से, स्वयं के वाहन द्वारा ,यहां पहुंचा जा सकता है। मात्र दो तीन घ्ंटे के समय में इस जलप्रपात के सौंदर्य को निहारा जा सकता है।
Comments
Post a Comment