Posts

Showing posts with the label मोहर माला

मोहर माला

Image
दुर्लभ हो चली मोहर माला.....! शरीर के अंगो में गला एक ऐसा अंग है जिसमें अलग अलग तरह की कई मालायें पहनी जाती है। आज भी सोने एवं चांदी कई मालायें प्रचलित है।  एक माला ऐसी भी है जो एक समय बेहद प्रचलित थी किन्तु अब इस माला का चलन लगभग समाप्त हो गया है। यह माला सिक्को की माला जिसे गले में पहना जाता है। ग्रामीण अंचलों एवं बस्तर में आदिवासी युवतियां बड़े शौक से सिक्को की यह माला पहना करती थी। इस माला को मोहरी माला या मुहरी माला भी कहा जाता है।  पहले राजा महाराजाओं के समय सोने या चांदी के सिक्के चला करते थे। मुगलों में शाह आलम द्वितीय ने गाजी मुबारक सिक्का जारी किया था जिसे पुरे देश में अलग अलग सभी राज्यों ने स्वीकार किया था। पुराने सिक्को को मोहर या मुहर कहा जाता था। ग्रामीण महिलायें इन मोहरों की माला बनवाकर पहन लेती थी जिसके कारण सिक्को की इस माला को मोहर माला भी कहा जाता है।  सिक्के सोने या चांदी के होते थे जिसे गले में माला बनाकर पहना जाता था। सिक्को की माला बनाकर पहनने के पीछे यह तर्क यह है कि आर्थिक परेशानी के समय इन्हे गलाकर धन प्राप्त किया जाता था एवं माला के रूप में ये सु...