Posts

Showing posts with the label कुटूमसर

गुफा कुटूमसर की

Image
जानी सी अनजानी सी - गुफा कुटूमसर की ......! बस्तर की पर्याय बन चुकी कुटुमसर गुफा भारत की पहली एवं विश्व की सातवी सबसे बड़ी भूगर्भित गुफा है. गुफाओ से जुड़ी शायद ही ऐसी कोई चर्चा होगी ज़िसमे कुटुमसर गुफा की बाते ना हो. चुना पत्थर की अद्भूत प्राकृतिक कलाकृतियो के कारण पूरे विश्व मे यह अपनी अनूठी पहचान लिये है. उन कलाकृतियो को देखने से ऐसे लगता है मानो प्रकृति ने चांदी के झुमर लटका रखे हो , हलकी सी रोशनी जब इन रजत झुमरो पर पड़ती तब इस गुफा मे चांदी की चमक चारो तरफ फैल जाती है। पर् यटक के मूँह से अनायास ही शब्द निकल आता है " वाह ". प्रकृति ने जी भर कर सौंदर्य लुटाया है गुफा मे. कांगेर घाटी के कोटमसर गांव मे प्रकृति के नैसर्गिक सौन्दर्य के गोद मे यह गुफा अवस्थित है. गुफा का मुहाना संकरा है. 60 फीट नीचे जब सीढ़ियो से उतरकर गुफा मे प्रवेश करते है तब ऐसा अनुभव होता है जैसे हम अनंत अंधकारमयी पाताल लोक मे प्रवेश कर रहे है. यह 4500 फीट से अधिक लम्बी है. इसमे कई कक्ष है. इसके अन्दर कई अन्य गुफाये है जो कई किलोमीटर लम्बी है. जगह जगह बने प्राकृतिक शिवलिंग गुफा मे आध्यात्म का दीपक जलाते है. गुफा...