Posts

Showing posts with the label दोना पुड़गा

दोना पुड़गा

Image
दोना पुड़गा......! खाना जब लजीज हो तो आदमी उंगलियां भी चाट चाट कर खाता है। अच्छी सब्जी के , पीछे बनाने वाला, उसमे डाले गये मसाले और बनाने की विधि और उपयोगी पात्र ये सभी महत्वपूर्ण कारक होते है। तभी सब्जी बेहद ही लजीज बनती है और हम उसे खाकर तृप्त हो जाते है। आज हम बात करते है जायकेदार खाना बनाने की बस्तरिया पद्धति की। बस्तर में खाना बनाने की एक पुरातन पद्धति प्रचलित थी जो अब भी कहीं कहीं प्रचलन में है। बस्तर के लोगो में मांसाहार विशेष रूप से सम्मिलित है। जंगल में या घर में मा ंस की सब्जी बनाने की एक पुरानी पद्धति बस्तर में देखने को मिलती है, इस पद्धति में बर्तनों का उपयोग नहीं किया जाता है। मांस को अच्छी तरह से धोकर, हल्दी नमक मिर्च एवं मसाले सहित पत्तों के दोनो में अच्छे से बांध दिये जाते है इन दोनो में तेल या पानी नहीं डाला जाता है। इन पत्तों के दोनो को आग में सेका जाता है। इससे यह बेहद स्वादिष्ट डिश बनती है और सेहत के लिये फायदेमंद होती है। वैसे दोना पुड़गा में मांस तो पकाया ही जाता है जिसमें मछली की डिश बड़ी ही स्वादिष्ट बनती है। इस पुरी पद्धति को दोना पुड़गा कहा जाता है। विश्व के नंबर ...