Posts

Showing posts with the label जीर्णोद्धार

जीर्णोद्धार

Image
मंदिर का जीर्णोद्धार......! दंतेवाड़ा में शंखिनी डंकिनी के संगम पर स्थापित मां दंतेश्वरी का मंदिर सदियों पुराना है। इस मंदिर का वर्तमान स्वरूप पूर्व के कई जीर्णोद्धारों का परिणाम है। आज से 10-15 साल पहले का मंदिर परिसर और वर्तमान में मंदिर परिसर में काफी अंतर है जिसे आप सभी ने देखा है। लेकिन आजादी से पहले इस मंदिर का जीर्णोद्धार कब हुआ था इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगो है। माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर के बाहर एवं अंदर लगे हुये शिलालेख इस मंदिर के जीर्णोद्धार के मूक गवाह है। आप  में से कुछ लोगो का ध्यान इन शिलालेखों पर गया होगा। मंदिर के बाहर दरवाजे का पास के शिलालेख की भाषा अंग्रेजी है वहीं मंदिर के अंदर वाला शिलालेख हिन्दी में लिखा गया है। इस शिलालेख में लिखित लेख के अनुसार इस मंदिर का पुर्ननिर्माण 1932-33 के दरम्यान किया गया था ,उस समय बस्तर की शासिका महारानी प्रफुल्लकुमारी थी, उनके पति श्री प्रफुल्लचंद्र भंजदेव का नाम सहयोगी के रूप में अंकित है। डी0आर0 रतनम आई0सी0एस0 थे जो कि बस्तर के एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर थे, वहीं मुंशी उमाशंकर एस0डी0ओ0 के पद पर थे। ज्ञात हो कि महारानी प्रफुल्लकुम...