Posts

Showing posts with the label बस्तर की संस्कृति

माड़िया और सृष्टि की उत्पत्ति

Image
माड़िया और सृष्टि की उत्पत्ति !! आप सभी माने या नहीं माने , सृष्टि की उत्पत्ति बस्तर में ही हुई है. माड़िया लोगो में प्रचलित गोत्र कथा के अनुसार पालनार गांव में ही सृष्टी की उत्पत्ति हुई है . उस कथा के अनुसार पहले जब पृथ्वी नहीं थी तब चारो तरफ जल ही जल था और चारो तरफ सन्नाटा पसरा था . तब उस समय में वहाँ एक तुम्बा तैर रहा था , उस तुम्बे में माड़िया कुटुम्ब का आदी पुरूष ड्ढडे बुरका अपनी पत्नी के साथ बैठा हुआ था. बायसन होर्न माडिया इतने में वहाँ भीमादेव प्रकट हुआ. भीमादेव प्रकट होते ही पानी पर हल चलाने लगा , जहां जहां हल चला वहाँ की धरती ऊपर आ गयी और शेष भाग में आज भी पानी है . जहां भूमि ऊबड खाबड हुई वहाँ पहाड बन गए . भूमि देखकर ड्ढडे बुरका अपनी पत्नी के साथ तुम्बे से नीचे उतरा और भीमादेव को अपना इष्ट मानकर अपना गृहस्थ जीवन प्रारम्भ किया . उसके दस पुत्र और पुत्री हुए . और बाद में उनके कई गोत्र चले . संसार के समस्त प्राणी ड्ढडे बुरका के ही वंशज है , ऐसी माडियो की मान्यता है . माड़िया दो प्रकार के होते है - अबुझ माडिया और दंडामी माडिये . दंडामी माडियो को बायसन होर्न माडिया भी कहा जाता है . य़े म...