Posts

Showing posts with the label चित्रधारा जलप्रपात

चित्रधारा जलप्रपात जगदलपुर

Image
चित्रधारा जलप्रपात जगदलपुर  अस्सी के दशक के फिल्मो की य़ादे ताजा करता चित्रधारा ! ओम सोनी बस्तर की धरती  बेहद ही मनमोहक एवं सुंदर दृश्यों से भरी पड़ी है। दृश्य इतने मनमोहक होते है कि कई दिनों तक आंखो के सामने घुमते रहते है। वैसा ही एक बेहद ही सुंदर जलप्रपात है चित्रधारा जलप्रपात। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है मनमोहक झरनों का बेहतरीन दृश्य। बहती हुयी धाराओं का बेहतरीन चित्र ही चित्रधारा जलप्रपात है। पोज देते हुये लेखक जगदलपुर से 20 किलोमीटर दुर चित्रकोट रोड की तरफ पोटानार के पास एक छोटा सा परंतु बहुत ही खूबसूरत झरना है. चित्रधारा  खेतो से बहता हुआ पानी एक नाले का रूप ले लेता है। यह बरसाती नाला एक गहरी और लम्बी खाई में कई हिस्सो में 50-60 फीट के बहुत ही सुंदर झरने बनाता है  और  आगे बहते हुये विशाल इन्द्रावती नदी में विलीन हो जाता है। खेतो से बहता हुआ पानी  चित्रधारा जलप्रपात जगदलपुर से सबसे नजदीक एवं आदर्श पर्यटन स्थल है. चित्रधारा के आसपास का नजारा बेहद ही मनमोहक है. चारो तरफ धान के हरे भरे खेत , रंग बिरंगे फूल, खेतो में बहता निर्मल पानी , नीले अम्बर में विचरते ...