चित्रधारा जलप्रपात जगदलपुर

चित्रधारा जलप्रपात जगदलपुर 

अस्सी के दशक के फिल्मो की य़ादे ताजा करता चित्रधारा !
ओम सोनी


बस्तर की धरती  बेहद ही मनमोहक एवं सुंदर दृश्यों से भरी पड़ी है। दृश्य इतने मनमोहक होते है कि कई दिनों तक आंखो के सामने घुमते रहते है। वैसा ही एक बेहद ही सुंदर जलप्रपात है चित्रधारा जलप्रपात। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है मनमोहक झरनों का बेहतरीन दृश्य। बहती हुयी धाराओं का बेहतरीन चित्र ही चित्रधारा जलप्रपात है।
पोज देते हुये लेखक


जगदलपुर से 20 किलोमीटर दुर चित्रकोट रोड की तरफ पोटानार के पास एक छोटा सा परंतु बहुत ही खूबसूरत झरना है.
चित्रधारा 

खेतो से बहता हुआ पानी एक नाले का रूप ले लेता है। यह बरसाती नाला एक गहरी और लम्बी खाई में कई हिस्सो में 50-60 फीट के बहुत ही सुंदर झरने बनाता है  और  आगे बहते हुये विशाल इन्द्रावती नदी में विलीन हो जाता है।
खेतो से बहता हुआ पानी 

चित्रधारा जलप्रपात जगदलपुर से सबसे नजदीक एवं आदर्श पर्यटन स्थल है. चित्रधारा के आसपास का नजारा बेहद ही मनमोहक है. चारो तरफ धान के हरे भरे खेत , रंग बिरंगे फूल, खेतो में बहता निर्मल पानी , नीले अम्बर में विचरते बादल ये सभी दृश्य मन को बहुत आनंदित करते है, यहां से वापस घर जाने का मन ही नहीं होता है. चित्रधारा तथा आसपास के मनमोहक दृश्य,  80 के दशक के फिल्मो के प्राकृतिक दृश्यो की य़ादे ताजा कर देते है।
रंग बिरंगे फूल
जगदलपुर से 20 किलोमीटर की दुरी पर है। यहां स्वयं के वाहन से जुलाई से दिसम्बर तक इस झरने के सुन्दरता का आनन्द ले सकते है।  परिवार के साथ पिकनिक का सबसे उत्तम स्थल है।  समुह पर्यटन के रूप में चित्रकोट जलप्रपात, तामड़ा घुमर, मेंदरी घुमर, नारायणपाल कुरूषपाल जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

कंघी

कर्णेश्वर मंदिर सिहावा

सातधार जलप्रपात Satdhar Watefall Barsur