कांगेर धारा जल प्रपात

कांगेर धारा जल प्रपात, बस्तर......! 

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान का नाम सुनते ही हमारे मन मस्तिष्क मे तीरथगढ़ के झरने , विश्व प्रसिद्ध कुटूमसर गुफा , से जुड़ी स्मृतिय़ाँ घुमने लगती है. कांगेर घाटी पार्क मे एक बेहद शानदार झरना जिसकी जानकारी अधिकांश लोगो को नही होगी.
कांगेर धारा नाम से ही मशहुर यह झरना बेहद ही खुबसुरत है. यह झरना कांगेर नदी पर बना है. इस नदी के नाम के कारण यह राष्ट्रीय उद्यान कांगेर घाटी के नाम से जाना जाता है.

उद्यान में बहने वाली इस कांगेर नदी में तीन चरणो में बना यह छोटा झरना अपने प्राकृतिक सौंदर्य से किसी का भी मन मोह लेता है. इसकी अधिकतम ऊँचाई 30 फीट के करीब है. घने जंगल मे झरने की मधुर ध्वनि मन को बेहद प्रसन्नचित कर देती है.
चट्टानो को गहरायी से काट कर कांगेर नदी ने बहुत ही सुन्दर झरनो का निर्माण किया है. इस झरने की आवाज दो किलोमीटर की दुरी से ही सुनाई देने लगती है. घने जंगलो में यह छोटा झरना बहुत ही सुंदर पिकनिक स्पाट है.
कुटुमसर जाने वाले नाके से सिर्फ 6 किलोमीटर अन्दर पार्क मे ही है. स्वयं के वाहन से अप्रेल माह तक जाकर इसकी खुबसुरती को निहारा जा सकता है। 
कापी पेस्ट ना करे , अधिक से अधिक शेयर करे !

Comments

Popular posts from this blog

कंघी

कर्णेश्वर मंदिर सिहावा

सातधार जलप्रपात Satdhar Watefall Barsur