खपरा


खपरा कहते है इसे ......!


दोस्तो यह खपरा है , यह कच्चे घर की छत है. इसे कवेलू भी कहते है. बस्तर मे आदिवासी खुद ही खपरा बनाते है और घरो की छत मे उपयोग करते है. खपरा बनाने के लिये लकड़ी के सांचे होते है, उन सांचो मे अच्छी तरह की चिकनी मिट्टी को खपरा का आकार देकर सुखा दिया जाता है। फिर उन कच्चे खपरो को आग मे पकाया जाता है। फिर तैयार खपरो को छत मे लगाया जाता है। 




खपरो की छत वाले घर बेहद ठंडे एवँ गर्मी के लिये अनुकुल होते है. अब तो खपरे वाले घर भी टिन य़ा कांक्रीट की पक्के छत वाले घरो मे तब्दील होते जा रहे हो. बस्तर मे गांवो मे अधिकांशत घर टिन की छत वालो मे परिवर्तित होते जा रहे है. जब खपरे वाली छत ही नही होगी तो खपरे कौन बनायेगा ?

Comments

Popular posts from this blog

कंघी

कर्णेश्वर मंदिर सिहावा

सातधार जलप्रपात Satdhar Watefall Barsur