पणिहारियां
बस्तर की पणिहारियां......!
आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाये सुबह शाम कुंये या हैंडपंप से पानी लाती हुई दिखाई पड़ती है। पानी लाने वाली महिलाओं के इस रूप को पणिहारी या पनिहारी कहा गया है। पनघट पर पनिहारी यह दृश्य अब सिर्फ गांवों में ही यदाकदा दिखाई पड़ता है।
घर पहुंच नल कनेक्शन के कारण शहरों में पनिहारी संस्कृति अब विलुप्त हो चुकी है। ये दृश्य अब गांवों में भी धीरे धीरे समाप्ति की ओर अग्रसर है। आज के बच्चे तो यह पनिहारी शब्द को जानते भी नहीं है कि कभी उनकी दादी परदादी कुंओं से मटके भर भर पानी लाती थी। एक के उपर एक या दो ऐसे दो तीन घड़े एक साथ पानी लाने वाली पनिहारियां , यह बात अब तो आप कल्पना भी नहीं कर सकते है।
गांवो में महिलाओं की तरह पुरूष भी घरो में पानी भरा करते थे। कावड़ में पानी ढोकर रोज 50-100 रू. कमा लेते थे। बोर एवं नल कनेक्शन के कारण यह काम तो बिल्कुल बंद ही हो गया है।
सुर ताल के साथ तालमेल करती हुई, सिर पर घड़े रख नाचती हुई पनिहारियों का नृत्य भी अदभुत है। कई जगहों में पनिहारी के उपर बहुत से गीत भी प्रचलित है। पुराने फिल्मों में भी पनिहारी के दृश्यो को विशेष तौर पर दिखाया जाता था।
संगीतकार एस0एन0 त्रिपाठी ने 1943 में बनी फिल्म में पनघट फिल्म के लिये पनिहारी पर बहुत ही सुंदर गीत लिखा था गीत के बोल है -
पनघट को चली पनिहारी,
पनघट को चली पनिहारी,
पनिहारी रे,
पनघट को चली पनिहारी,
पनिहारी रे,
कमर पर घड़ा धरे मतवारी
कमर पर घड़ा धरे मतवारी
मतवारी रे
कमर पर घड़ा धरे मतवारी
मतवारी रे
बस्तर में भी मुझे कई गांवो में ऐसे पनिहारियां देखने को मिली जो एक साथ दो दो घड़े पानी ले जाती हुई दिखाई दी। आदिवासी बालाओं का यह पनिहारी रूप अब विरल होता जा रहा है।
पनिहारियों के दोनो चित्र बस्तर के ही है। एक चित्र 1940 का है जिसमें आदिवासी युवती अपने पारंपरिक पहनावे में छोटे से मटके में पानी ला रही है और दुसरा चित्र 2018 का है जिसमें एक साथ दो घड़ो में पानी ला रही है। घड़े अब भी मिटटी के मिलते है परन्तु पानी लाने के लिये एल्युमिनियम के बर्तन उपलब्ध हो गये है। पहनावे में खास कोई फर्क नहीं है। दोनो की मुस्कान एवं चेहरे के भाव भी एक से है।
हालांकि मैं अब तक यह पता नहीं कर पाया कि बस्तर में पनिहारी के लिये स्थानीय स्तर पर क्या शब्द है ? और इसके लिये कोई स्थानीय गीत हो तो शेयर करे? अधिक से अधिक शेयर करे और स्थानीय स्तर पर आप सभी पनिहारियों के लिये क्या शब्द इस्तेमाल करते है जरूर बतायें।
ओम.....!
Comments
Post a Comment