तुंगल बांध
सुकमा का तुंगल बांध.....!
सुकमा दक्षिण बस्तर में ओडिसा एवं आंध्रप्रदेश की सीमाओं से लगा हुआ सीमांत जिला है। एक सिक्के के दो पहलू की तरह सुकमा एक ओर जहां माओवादी आतंक से पीड़ित है वहीं दुसरी ओर सुकमा भौगोलिक रूप से स्वर्ग सा सुंदर है। दुर दुर तक फैले हुये हरे भरे खेत, आसमान से बाते करते हुये ताड़ के वृक्ष, विशाल पर्वत श्रृंखलाये, कल कल बहती शबरी नदी ये सभी मिलकर सुकमा को स्वर्ग सा सुंदर बनाते है।
आज हम सुकमा के पास ही तुंगल बांध की चर्चा करते है। सुकमा से लगा हुआ छोटा सा ग्राम है मुरतोंडा। इस मुरतोंडा ग्राम में पानी को रोकने के लिये छोटा सा बांध बनाया गया है जिसके कारण एक बड़े भू भाग पर जलभराव हो गया है। यह तुंगल बांध चारो तरफ घने जंगलों से घिरा हुआ है। पानी में छोटे छोटे टापू बने हुये है जिस पर छायादार घने वृक्षों की भरमार है।
जलभराव के कारण ताड़ के वृक्ष भी पानी में कतार बद्ध डूबे हुये है। प्रशासन के द्वारा इस बांध को बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक तरीके से विकसित किया है। बांध में नाव चालन बोटिंग की भी व्यवस्था है।
बांध के पास ही छोटा सा पार्क बनाया गया है जिसमें एमु जैसे विशाल पक्षी रखे गये है। तुंगल बांध वाकई में बेहद ही खुबसुरत जगह है। यहां गर्मी के दिनों में पर्यटकों का ताता लगा रहता है। पार्क के कारण तुंगल बांध बच्चों का सबसे पसंदीदा जगह है।
जंगल एवं बांध की असीम खुबसूरती के कारण यह एक आदर्श पिकनिक स्थल है। सुकमा जाये तो तुंगल बांध जरूर जायें....ओम।
Comments
Post a Comment