खिलौने मिट्टी वाले
खिलौने मिट्टी वाले...!
मुझे अच्छी तरह से याद है कि बचपन में हम भी मिट्टी के खिलौने बनाते थे. मिट्टी के गणेश बनाना हमे खुब भाता था. फ़िर गजानन महाराज को छोटे से पोखर मे विसर्जित कर देते थे. हाथी 🐘 बनाकर उसे खूब सजाया है. कटोरी दिये तो बहुत बना बना कर तोड़े है. सच मे , वे दिन बहुत ही अच्छे दिन थे. बस्तरिया बच्चे के द्वारा ली गयी इन तस्वीरो ने मुझे मेरा बचपन याद दिला दिया.
इन बच्चो ने बड़े ही सुन्दर खिलौने बनाये है. बैलो पर नागर फ़ान्दे हुए किसान, यह दृश्य, सदियों से आज तक यथावत है, दूसरा खिलौना ट्रैक्टर का है जो आज उसका विकल्प बन गया है. खेल खेल में इन बच्चो ने बता दिया कि जो चीज सदियों से नहीं बदली, वो अब बदल रही है, बदलाव जरुरी भी है.
आप ने बचपन मे मिट्टी के खिलौने बनाये है कि नहीं, बनाये है तो कौन से? अपना अनुभव जरुर शेयर करे. फोटो - बस्तरिया बच्चे!....... ओम!
Comments
Post a Comment